यह लखनऊ शहर के गोमती नगर स्थित बचन मेडिकल सेंटर की बात है, जहां Gulf देशों में जाने के लिए GAMCA मेडिकल जांच की जाती है।
यहां एक गंभीर समस्या देखने को मिल रही है—यदि किसी व्यक्ति की GAMCA अपॉइंटमेंट कैंसिल हो जाती है, तो भी उन्हें बिना किसी सूचना के मेडिकल जांच के नाम पर पैसे लेकर फर्जी रिपोर्ट थमा दी जाती है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि सेंटर यह नहीं बताता कि आपकी अपॉइंटमेंट रद्द हो चुकी है और आपको दोबारा अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। इसके बजाय, वे उसी रद्द की गई अपॉइंटमेंट पर मेडिकल करके पैसे वसूल लेते हैं, जो साफ़ तौर पर एक धोखाधड़ी है।
और जब आप अपना पैसा वापस मांगते हैं, तो जवाब में कहा जाता है – “जो करना है कर लो।”
इस तरह का रवैया न केवल गलत है, बल्कि सैकड़ों लोगों की विदेश यात्रा और भविष्य से खिलवाड़ भी है।
…………………
#gomtinagar #gomtinagarlucknow #bachanmedicalcenter #gamcamedical #groundzerobharat
#UttarPradesh
#trendingvideo #facebookpost #public #media #government
#viralvideochallenge #FraudAlert #explore
source